smartslider3 slider="3"
कन्नौज

Kannauj:खाद्य तथा रसद विभाग आयुक्त सौरभ बाबू के सफाई देने के बाद जिला पूर्ति कार्यालय में राशनकार्ड सरेंडर करने वालों के कदम थम गए

कन्नौज। खाद्य तथा रसद विभाग आयुक्त सौरभ बाबू के सफाई देने के बाद जिला पूर्ति कार्यालय में राशनकार्ड सरेंडर करने वालों के कदम थम गए हैं। सोमवार को पहले जैसी भीड़ नहीं दिखी। आयुक्त के बयान से स्पष्ट हो गया है कि अब रिकवरी जैसे हालात नहीं होंगे।

कन्नौज। खाद्य तथा रसद विभाग आयुक्त सौरभ बाबू के सफाई देने के बाद जिला पूर्ति कार्यालय में राशनकार्ड सरेंडर करने वालों के कदम थम गए हैं। सोमवार को पहले जैसी भीड़ नहीं दिखी। आयुक्त के बयान से स्पष्ट हो गया है कि अब रिकवरी जैसे हालात नहीं होंगे।

दरअसल, जिले की तीनों तहसीलों और डीएसओ कार्यालय में अपात्रों की ओर से राशनकार्ड समर्पण करने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही थी। रिकवरी की अफवाह से लोगों की धुकधुकी बढ़ी हुई थी, जिसकी वजह से अपात्र राशन कार्डधारक सिरदर्द मोल नहीं लेना चाहते थे। लेकिन खाद्य तथा रसद विभाग आयुक्त सौरभ बाबू का आदेश 22 मई से ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। प्रिंट मीडिया में भी खबरें आईं। सोमवार को जिला पूर्ति कार्यालय में राशनकार्ड सरेंडर करने वालों की संख्या बहुत कम रही। हकीकत जानने के लिए कुछ लोग कर्मचारियों को फोन भी करते रहे। एक व्यक्ति ने राशनकार्ड वापस लेने की मांग भी की है।
पत्रकार पंकज कन्नौजिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button