दर्दनाक हादसा टम्पू पलटने से बुजर्ग की मौत
राजेेेेपुर 24webnews बाा चाचूपुर सलेमपुर मार्ग पर टेम्पों पलटने से एक वृद्ध की मौत हो गयी। घटना के बाद चालक टेंपों छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद हरदोई के अरबल दुलारपुर निवासी वृद्ध रामऔतार अपनी चाची बिटोली के साथ कुटरा गांव में बहन मीरा के यहां आये हुये थे। वह रविवार को सुबह वह अपने गांव जाने के लिये टेंपों में बैठ गये। चाचूपुर सलेमपुर के निकट टेंपों अनियंत्रित होकर पलट गया। उसमे बैठे रामऔतार गंभीर रूप से घायल हो गये। लोगों ने आसपास के लोगों की मदद से 108 एम्बुलेसं के द्वारा लोहिया पहुंया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। राजेपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर टेेंपों को कब्जे में ले लिया। वहीं सूत्रों की माने तो दो टेंपों आपस में रेस कर रहे थे, तभी यह घटना हुई।
Pksagar