
*दलित की जमीन पर चला दी जेसीवी।*
*एसडीएम के आदेशों को रखा ताक पर।*
*पीड़ित है सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक।*
एटा-थाना अलीगंज अंतर्गत अलीगंज कायमगंज रोड पर स्थित गाटा सं027/0.0405 जमीन को सेवानिवृत्त दलित प्रधानाध्यापक भूप किशोर ने अपनी रिटार्यडमेन्ट में मिले पूरी सरकारी नौकरी की धनराशि से बैनामा 7 सितंबर 2015 को मोतीलाल पुत्र रेवती लाल से कराया था।और उन्होंने उस जमीन की नींव भी भरवा दी थी।दिनांक विगत 15 मार्च की शाम को बीरबल पुत्र बाबूराम निवासी ससुतिया जगदीश ने अपने तमाम साथियों के साथ जेसीवी से भूप किशोर की जमीन में भरी नींव को उखाड़ दिया।जानकारी होने पर जब भूप किशोर जमीन पर पहुँचे और112 नम्बर पुलिस को सूचित किया तो ये लोग रात के अंधेरे का लाभ लेते हुए भाग गए।इस बीच बीच स्थानीय कोतवाली पुलिस भी पहुँच गई थी।इस मामले की शिकायत भूप किशोर ने उप जिलाधिकारी अलीगंज को शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से दी।एसडीएम अलीगंज ने उस प्रार्थना पत्र पर नायब तहसीलदार को निर्देशित करते हुए,अपने द्वारा पूर्व में किए गए आदेश दिनांक22-8-2022 के अनुपालन मौके पर राजस्व टीम और पुलिस बल ले जाकर करने का निर्देश दिया है।दलित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक भूप किशोर का कहना है, कि मैंने अपने जीवन की कमाई से अपने बुढापे के लिए उक्त जमीन खरीदी थी।परंतु दबंगों द्वारा मेरी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया गया।समय रहते पुलिस वहाँ न पहुँच जाती तो दबंग मेरी जमीन पर कब्जा कर लेते।उन्होंने एसडीएम अलीगंज से न्याय की गुहार लगाते हुए निवेदन किया है, कि उपरोक्त दबंगों से मेरी व मेरे परिवार की रक्षा करते हुए मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें।