दलित की जमीन पर दबंग कर रहा कब्जा
तीन बीघा सरसों की खड़ी फसल को किया नष्ट

पीड़ित ने जिला अधिकारी महोदय से समाधान दिवस में लगाई न्याय की गुहार
एटा अलीगंज क्षेत्र के अंतर्गत दबंगों के हौसले उतने बुलंद हो गए हैं कि दलित की जमीन पर ही कब्जा कर फसल को नष्ट कर दिया जहां पर पीड़ित गिरीश चंद्र पुत्र मोहनलाल निवासी चमन नगरिया अलीगंज की बाहर चुंगी के गाटा संख्या 1696ख/0.251है हमारी लगभग तीन बीघा जमीन पर दाउदगंज निवासी राजेंद्र सिंह यादव वीरेंद्र सिंह यादव पुत्रगढ़ रामसनेही सिंह ने दबंगई के चलते खेत पर कब्जा कर लिया पीड़ित पुत्र शनि बाबू का कहना है कि हम लोग घर की तंगी के कारण बाहर कमाने के लिए परिवार के साथ चला गया था तभी गांव के ही उक्त दबंग लोगों ने हमारी भूमि पर कब्जा कर लिया जब हमको इसकी जानकारी हुई तो हमने तत्कालीन उप जिला अधिकारी से अपनी जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए न्याय की गुहार लगाई थी तभी उपजिलाधिकारी के आदेश के द्वारा राजस्व टीम को गठित किया गया और हमारी भूमि पर मुझे कब्जा दिला दिया गया था उसके बाद हमने अपने खेत में सरसों को वो दिया था तभी दाउदगंज निवासी राजेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह ने हमारी तीन बीघा सरसों की खड़ी फसल को जोत करके नष्ट कर दिया जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी अलीगंज से जब हमने न्याय की गुहार लगाई तो उन्होंने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था तभी जांच करने गए हलका इंचार्ज ने दबंग के खिलाफ अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की।
पीड़ित ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप पीड़ित द्वारा बताया गया कि हलका इंचार्ज के सजातीय होने के कारण दबंग पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है इसीलिए मैंने आज समाधान दिवस में आकर के जिलाधिकारी महोदय से न्याय की गुहार लगाई है जब हमारी जमीन को क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा दबंगों से कब्जा मुक्त कर दिया गया उसके बावजूद भी दबंगों ने हमारी खड़ी फसल को जोत दिया
Post Comment