दवा लेने गई महिला अस्पताल मैं बैग से हुई चोरी

फर्रुखाबाद 24webnews:- लोहिया अस्पताल दवा लेनें आयी महिला के पर्स से जेबरात चोरी कर लिए गये। जानकारी होनें पर उसके पैरो तले जमीन खिसक गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और छानबीन की। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नेकपुर चौरासी निवासी प्रिया मिश्रा पत्नी अंकित अवस्थी लोहिया अस्पताल दवा लेनें के लिए सोमवार को आयी थी। भीड़ होनें के चलते वह लाइन में लगी थी। लिहाजा उसके पास बैग रखा था। तभी किसी ने उसकी पर्स से चैन खोलकर 3 सोनें की अंगूठी, 1 झाला, और 100 रुपये की नकदी साफ कर दी। जानकारी होनें पर मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद आवास विकास चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी मौके पर पंहुचे| पुलिस सीसीटीवी देखनें का प्रयास किया। चौकी इंचार्ज ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। सीसीटीवी देखनें का प्रयास किया जा रहा है।