फ़र्रूख़ाबाद
दवा लेने युवक की मोटरसाइकिल हुई चोरी
कायमगंज फर्रुखाबाद 24webnews :- बीते दिन कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी इंद्रजीत पुत्र रामलाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज मोटरसाइकिल से दवा लेने गया हुआ था इंद्रजीत ने बताया की मैंने मोटरसाइकिल खड़ी कर दवा लेने के लिए गया हुआ था तभी मेरी मोटरसाइकिल किसी ने उठा ली है मोटरसाइकिल का नंबरup76AA 5101 है। मोटरसाइकिल चोरी की लिखित सूचना चौकी में दी है चौकी इंचार्ज ने बताया की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।