दस फीसदी कम हुआ यूपी परिवहन निगम की बसों का किराया
यूपी रोडवेज की राजधानी बस सेवाओं के किराए में दस फीसदी की छूट आज से लागू हो गई। यात्री अब घटी दरों पर सफर कर सकेंगे। परिवहन निगम की राजधानी बस सेवा के किराए को कम किया गया है। अभी तक इनका किराया साधारण बसों की तुलना में दस प्रतिशत अधिक लिया जा रहा था। जिसे घटा दिया गया है। दस प्रतिशत सस्ता होने पर सौ किमी की यात्रा करने पर पैसेंजरों को 13 रुपये की बचत होगी। दरअसल, जिलों से राजधानी लखनऊ के लिए डायरेक्ट बस सेवाएं शुरू करने की योजना बनी, जिसके तहत राजधानी एक्सप्रेस बसों को दौड़ाया गया। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी के लिए भी राजधानी एक्सप्रेस बसें चलाई गईं। शुरूआत में इन बसों का किराया साधारण बसों से दस प्रतिशत अधिक लिया जा रहा था। निदेशक मंडल की 246 वीं बैठक 18 अक्तूबर को हुई, जिसमें दस फीसदी किराया सस्ता करने पर मंजूरी दी गई थी, जिसकी कार्यवृत जारी होने पर 30 अक्तूबर को प्रधान प्रबंधक (संचालन) मनोज कुमार पुंडीर की ओर से सस्ता किराया लागू करने के बाबत क्षेत्रीय प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र भेजा गया।

Post Comment