
*दहेज के लोभियों ने नवविवाहिता की ली जान*
====================
*जिला ब्यूरो मोहित यादव (लव)*
==================
एटा/सकीट दहेज के लोभियों ने नवविवाहिता की कर दी हत्या सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सूचना पुलिस को दी इस दौरान ससुराली जन मौके से भाग गए एटा जिले के थाना राजा के रामपुर के ग्राम पहरैया निवासी बृजेश कुमार ने अपनी पुत्री आरती 23 वर्षीय की शादी 6 फरवरी 2022 को ग्राम मुबारिकपुर निवौआ उर्फ नगला टिकुरिया निवासी रतन सिंह के पुत्र रवि के साथ की थी ससुराली जन अतिरिक्त दहेज के लिए दिन प्रतिदिन मांग कर आरती को प्रताड़ित करने लगे थे आरती ने हमको कई बार बताया कि पिताजी हमको हमारी सास ससुर और पति दहेज और मांग रहे हैं इसके लिए दिन प्रतिदिन हमारी मारपीट भी करते हैं।
बृजेश कुमार ने बताया कि सोमवार रात को सूचना मिली उसकी पुत्री आरती की हालत खराब है वह रात में जब परिवारी जनों के साथ बेटी की ससुराल पहुंचे तो वहां पुत्री का शव आंगन में पढ़ा था तभी बृजेश ने इसकी सूचना थाना सकीट पुलिस को दी इस दौरान मौका पाकर ससुराली जन भाग गये माता-पिता और परिवारी जनों का रो रो कर के बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरवा कर बॉडी को पोस्टमार्टम एटा के लिए भेज दिया।