दहेज में बाइक न मिलने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता की ह्त्या कर दी

फर्रुखाबाद 24webnews:- दहेज में बाइक न मिलने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता की ह्त्या कर दी| मामले की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजदहेज़नों के विरूद्ध आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को दी।पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है।
विवरण के अनुसार कानपुर के गाँव रिउरी इटैली रसूलाबाद निवासी रामदत्त पुत्र हीरालाल ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा कि उसने अपनी पुत्री मोहिनी की शादी कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गाँव नगला कटैया निवासी जगदीश के पुत्र ब्रजेश के साथ की थी। शादी में उसने दहेज़ के रूप में १ लाख रुपया नगद भी दिया था लेकिन ससुरालीजन बाइक की मांग करने लगे रामदत्त ने आर्थिक तंगी के चलते बाइक की मांग पूरी न कर पाई । जिसपर उसकी पुत्री को ससुरालीजन प्रताड़ित करने लगे।
मामले की जानकारी विवाहिता ने अपने परिजनों को दी जिसपर मायके वालों ने उसे अपने घर बुला लिया। गाँव के लोगों के कहने पर रामदत्त ने अपनी पुत्री को उसके ससुराल भेज दिया जहां ससुरालीजनों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उसकी ह्त्या कर दी । राम दत्त ने ब्रजेश, रामकिशोर, बबलू पुत्रगण जगदीश, किरन पत्नी रामकिशोर, राजवती पत्नी बबलू, रवींद्र पुत्र ब्रजेन्द्र, फुल्ला देवी पत्नी जगदीश के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।