
नवाबगंज फर्रुखाबाद 24webnews :-दावत खाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। क्षेत्राधिकारी, पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। थाना क्षेत्र के ग्राम मिलकिया (पहाड़पुर) निवासी लालाराम का 35 वर्षीय पुत्र दान सिंह पड़ोसी गांव दावत खाने गया था। उसके साथ चार-पांच उसके मित्र और थे। इसके बाद युवक घर लौटा और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी सूचना सुबह परिजनों ने थाना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश एवं क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। मृतक के भाई सोवरन सिंह ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके भाई दान सिंह को गाँव के ही आत्माराम पुत्र वर्मादीन, चोखेलाल पुत्र महदेव, सरवन पुत्र महाराम, लाल सहाय पुत्र मव्वर सिंह, देवेन्द्र सिंह पुत्र रामआसरे बुला ले गए थे। इन लोगों ने उम्मरपुर प्याऊ पर भाई को शराब पिलाई। शराब में जहरीला पदार्थ मिला दिया, जिससे भाई बेहोश हो गया। बेहोशी अवस्था में भाई को घर डाल गए। जहरीली शराब से भाई की मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पंकज