Uncategorized
दिनदहाड़े जेब कतरों ने 20 हजार रूपये किए पार

24webnews सलेमपुर मिलिकिया थाना मऊ दरवाजा निवासी र रामलड़ैते सक्सेना नवाबगंज की सकटे लाला आड़ती से अपनी मक्का के 20 हजार रुपए ले कर ई रिक्शा से अपने घर जा रहे थे नवाबगंज मंडी के पास से दो लड़के सवारी की तरह ई रिक्शा पर बैठे। और सिरमौरा बांगर की पुलिया पर किराया दे कर उतर गए । जब ई रिक्शा चालक ने रामलड़ैते की पेंट कटी देखी तो उन्हे बताया तो बह चिल्ला पड़े कि मेरे रूपये काट लिए।रामलड़ैते ने बताया कि बे लोग मोटर साइकिल पर बैठ कर फर्रुखाबाद की तरफ भाग गए। नवाबगंज पुलिस ने पड़ोस में लगे सीसीटीवी को देखने का प्रयास किया लेकिन कमरा बंद था
Pksagar