प्रधानाचार्य की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
प्रधानाचार्य की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

*दिवंगत प्रधानाचार्य की मनाई गई पुण्यतिथि*
===================
*जिला ब्यूरो मोहित यादव (लव)*
==================
अलीगंज एटा। जनता इण्टर कालेज कैल्ठा के संस्थापक/प्राचार्य बाबूराम यादव की 31वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें तमाम लोगों ने माल्यापर्ण कर भावभीनी श्रृद्धांजलि दी।वक्ताओं ने उनके अध्यापन काल व उनके अनुशासन की बार बार प्रसंशा करते हुए कहा कि जिन बच्चों पर उस समय फीस के लिए पैसें नहीं होते थे उनकी वह अपने स्तर से फीस ही मॉफ कर देते थे। इसके अलावा गरीब अमीर सबके लिए उनका कानून एक था। और वह विधालय की तरक्की के लिए हर वर्ष प्रयत्नशील रहे।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डी0के0 सिंह ,प्रमोद कुमार,प्रयागराज उच्च न्यायालय के अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह यादव,अपर सूचना निदेशक भूपेन्द्र सिंह यादव,वैज्ञानिक उपेन्द्र सिंह यादव,मार्केटिंग इन्सपेक्टर मधुपेन्द्र सिंह यादव,बरिष्ठ लिपिक शिशुपेन्द्र यादव सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।