दीपावली पर स्कूली बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
एटा अलीगंज स्थानीय पीडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बृहस्पतिवार को दीपावली के शुभ अवसर पर बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया विद्यालय के मैनेजर श्री मनोज कुमार वर्मा प्रधानाचार्य एमके शर्मा ने नगरवासी एवं क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कहां की यह पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का संदेश देता है उन्होंने कहा कि ज्ञान रूपी प्रकाश के जीवन में कष्ट रुपी अंधेरे को समाप्त किया जा सकता है उन्होंने बच्चों को इस कलाकारी की सराहना करते हुए पर्यावरण सुरक्षा हेतु पटाखे न चलने की अपील की खासकर खतरनाक पटाखे से परहेज करने की बात कही विद्यालय के निर्णायक मंडली द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में शामिल प्रधानाचार्य एन के शर्मा, सुमित मिश्रा, दीपक यादव, अरुण यादव, अंकित श्रीवास्तव, रणजीत सिंह, दीपिका दीक्षित, मधु लता, पाली सिंह, श्रेया तिवारी, अंकिता, गरिमा सेंगर आदि लोग उपस्थित रहे

Post Comment