दुदमुही बच्ची ने पांचाल घाट पर लगे जाम में दम तोड़ा
लगा जाम प्रशासन मौन

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद 24webnews दशहरा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा था पूड़ी कचौड़ी शरबतों की स्टोलों की स्टॉल लगाकर पुण्य दान किया जा रहा था सब अपनी आस्था के मुताबिक अपनी मनोकामनाएं पूर्ण कराने के लिए गंगा में डुबकी लगा रहे थे।
लेकिन पुलिस प्रशासन मौन धारण किए हुए आराम फरमाता रहा पूरा का पूरा फर्रुखाबाद शहर जाम से बदहाल तड़पता रहा।
ऐसी ही घटना आज गंगा मैया के पुल पर घटित हुई जो दिल को झकझोर देने वाली घटना है
जाम में फंसे होने के कारण 8 माह की बच्ची ने तड़प तड़प कर अपनी जान दे दी। मां अपनी बच्ची को मरता देख रही थी लेकिन वह बेवस थी क्या कर सकती थी.
खबर विस्तार से ग्राम काकिउली नंगला बदकिनी निवासी रामअवतार व पत्नी माला देवी राजेपुर से अपने घर गांव ककयोली जा रहे थे घटियाघाट पर भीषण जाम में फस जाने से रामअवतार की बिटिया गर्मी से बेहाल होकर बेहोश हो गई.
कुछ समय बाद खत्म हो गई।
इससे साबित होता है कि शासन-प्रशासन धार्मिक संस्थाओं पर सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहता है