smartslider3 slider="3"
फ़र्रूख़ाबादफ़िरोज़ाबादबदायूँबरेलीबलरामपुरबलियाबस्तीबहराइचबाग़पतबांदाबाराबंकीबिजनौरबुलन्दशहर

दो माह से वेतन नहीं मिला सफाई कर्मियों ने की हड़ताल

दो महीने का वेतन नहीं मिला तीसरे महीना हुआ चालू

नवाबगंज फर्रुखाबाद24webnews:- नगर पंचायत के कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला, आर्थिक तंगी से जूझ रहे सफाई कर्मियों ने शुक्रवार को झाड़ू-पंजा को किनारे रख हड़ताल कर दी। नतीजा नवाबगंज में कूड़े के ढेर जस के तस लगे हैं। नवाबगंज नगर पंचायत द्वारा वेतन न दिए जाने पर सफाई कर्मचारियों ने बरोज जुमा हड़ताल करके नगर पंचायत कार्यालय डाकघर वाली गली में धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों का कहना है अक्टूबर माह में हम लोगों को 2 माह का वेतन नहीं मिला था। पुराने ईओ साहब ट्रांसफर पर चले गए। नए अधिशासी अधिकारी ने कहा मुझे पुराने वेतन से उससे कोई लेना देना नहीं है। जब से हम आए तब तक का वेतन देंगे, लेकिन तीन माह हो चुके हैं किसी भी कर्मचारी को वेतन नहीं मिला है। व्यथित कर्मचारियों का कहना है कि हम लोगों को राशन आदि कोई दुकानदार उधार नहीं दे रहा है। दुकानदारों का साफ तौर पर कहना है पहले पिछला भुगतान करो इसके बाद नया लेकर जाओ, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। ईओ साहब कई बार कहां लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। जब उनसे हम लोग तनख्वाह की कहते हैं तो कह देते हैं दे देंगे। कर्मचारियों का कहना है कि नगर पंचायत की हालत बहुत खराब है। नगर में जुमे के दिन सफाई न होने से नमाजियों को गंदगी से होकर मस्जिदों में जाना पड़ा। न सडक़ों पर सफाई हुई और न ही कूड़ा उठाया गया। कर्मचारियों का साफ कहना है कि भूखे भजन न होएं गोपाला। पहले वेतन दो फिर काम कराओ। धरने पर बैठे कर्मचारी अंचल बाबू, पृथ्वीराज, अरुण कुमार, सुनील कुमार, अर्जुन सिंह, ओमवीर, विजेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, शुभम कुमार, रवीश कुमार, दिनेश कुमार, ज्ञान बाबू, श्री कृष्ण, रंजीत कुमार, राकेश कुमार, नवीनचंद्र, राकेश कुमार, आकाश कुमार, रिंकू, रोहित, संजू, टिंकू, विद्या राम, दीपक, अंकित, अर्जुन, राजेश, संदीप, शिवम, वीरेंद्र सिंह ने वेतन दिलाए जाने की मांग की है।

पंकज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button