धोखाधड़ी- पान मसाला की एजेंसी दिलाने के नाम पर युवक से लाखों रुपए ठगे
कन्नौज 24webnews:- पान मसाला की एजेंसी देने के नाम पर कानपुर की एक मसाला कंपनी के मालिकों ने शहर के दुकानदार से दस लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। दुकानदार ने कंपनी मालिकों के विरुद्ध सदर कोतवाली तहरीर में दी है।शहर के मीराटोला निवासी अमित कुमार प्रोविजन स्टोर चलाते हैं। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि कानपुर के एक्सप्रेस रोड नौराना चौराहा स्थित एक फर्म से पान मसाला की एजेंसी दिए जाने को लेकर बात हुई थी। बात फाइनल होने पर फर्म मालिकों के कहने पर अमित ने फर्म के खाते में दस दिसंबर 2020 को साढ़े आठ लाख रुपये और 16 दिसंबर को डेढ़ लाख रुपये जमा करा दिए थे। इसके बाद भी उसे एजेंसी नहीं दी गई। फर्म के मालिक रुपये वापस नहीं कर रहे हैं। फोन करने पर कई माह से टरका रहे हैं। पिछले दिनों फोन पर बात हुई तो फर्म मालिकों ने रुपये वापस करने से मना कर दिया। सदर कोतवाल आलोक दुबे ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।