नगर निकाय चुनाव – इन लोगों को टिकट नहीं देगी बसपा जानें क्या है मायावती की रणनीति
कार्यकर्ता प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी टिकट
लखनऊ 24webnews:-बसपा निकाय चुनाव में बाहुबलियों को टिकट नहीं देगी। कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर टिकट दिया जाएगा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंडल प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिया है। बसपा सुप्रीमो ने यह भी निर्देश दिया है कि मंडल प्रभारी पंचायत से लेकर वार्ड स्तर पर छोटी-छोटी बैठकें करेंगे। मतदाता सूची में नाम बढ़वाने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। मंडल प्रभारी वार्ड स्तर तक जाएंगे और बैठक कर चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करेंगे। इसमें यह देखा जाएगा कि कितने नए और पुराने हैं। कार्यकर्ताओं के न मिलने पर दूसरों को मौका दिया जाएगा। चुनाव लड़ने वालों को हर संभव को मदद दी जाएगी। बैठक के दौरान यह भी देखा जाएगा कि अपने मतदाताओं के नाम न काटे जाएं। अपने मतदाताओं के नाम अनिवार्य रूप से जुड़वाए जाए। इसके साथ ही विधानसभा में मतदाता बढ़वाने का काम भी किया जाएगा। 20 व 26 नवंबर और 4 दिसंबर को मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम होगा। पोलिंग बूथ पर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने, नाम संशोधित कराने का काम होगा उक्त क्रम में सभी विधानसभा अध्यक्षों को सूचित करने का कष्ट करें कि बड़े पैमाने पर नाम बढ़ाने का कार्य करने का कष्ट करें।