नगर में हो रही चोरियों से पुलिस पर प्रश्न चिन्ह
चोरों ने रात्रि में ऑटो पार्ट्स की दुकान को बनाया निशाना
एटा थाना अलीगंज नगर में आए दिन चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं ऐसे में अलीगंज पुलिस पर एक प्रश्न चिन्ह दिखाई दे रहा है ऐसा ही मामला नगर के मैनपुरी रोड स्थित आमिर ऑटो पार्ट्स का है जहां पर चोरों ने ऑटो पार्ट्स की दुकान पर हाथ की हिसाब दुकान से उपकरण और तेल के दो कार्टून कीमत लगभग दस हजार रुपए एवं गुल्लक में रखें आठ हजार रुपए पर हाथ साफ किया
आमिर अली पुत्र हामिद अली निवासी मोहल्ला रामप्रसाद गॉड ने बताया कि मेरी मैनपुरी रोड गोपाल साइकिल स्टोर के सामने ऑटो पार्ट्स की दुकान है मैं रोज की तरह शाम को अपनी दुकान को बंद करके घर चला गया था जब आज दिनांक 4 नवंबर को सुबह आकर के दुकान को खोला तो देखा कि गुल्लक बाहर निकाली पड़ी थी जब दुकान के अंदर जाकर के देखा तो दुकान के पीछे का गेट टूटा हुआ था। जिसमें से हमारी गुल्लक में रखें करीब आठ हजार रुपए एवं दो पेटी ऑयल एवं ब्रेकसू लेदर आदि चीजों को निशाना बनाया अवल की सूचना थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह को दी एवं चौकी इंचार्ज रितेश ठाकुर ने निरीक्षण किया घटना का खुलासा करने के लिए आश्वासन दिया

Post Comment