नम आंखों से सैनिक के सब को दी अंतिम विदाई, पुत्र ने दी मुखाग्नी
फर्रुखाबाद :- शनिवार को जनपद के ग्राम बमियां रूप नगर में शहीद दिनेश कुमार यादव के अंतिम संस्कार मैं राजकीय सम्मान सहित द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद दिनेश कुमार यादव अमर रहे भारत माता की जय तथा बंदे मातरम के नारे लगाए गए । सिक्कम में सेवा के हवलदार की मौत के बाद जैसे ही पार्थिव शरीर गांव लाया गया। पूरा गांव करूड कुंदन हो गया। गांव के सभी लोगों ने नाम आंखों से हवलदार दिनेश कुमार यादव के पार्थिव शरीर को सलाम करते हुए श्रद्धांजलि दी। नायब सूबेदार ओंकार सिंह हवलदार प्रताप नारायण बलेश नायक प्रदीप हवलदार दिनेश कुमार का सब पैतृक गांव लेकर पहुंचे। तो परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव शोक मैं डूब गया। दिनेश कुमार यादव 2002 में नासिक में आर्मी में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे। सलामी के दौरान 17 वर्षी पुत्र नितिन यादव ने अपने पिता दिनेश कुमार यादव के सब को मुख्य अग्नि दी । घटना के बाद से ही हवलदार दिनेश कुमार यादव के पिता रणवीर सिंह यादव पत्नी मीरा यादव पुत्र नितिन कुमार यादव पुत्र आर्यन यादव तथा छोटे भाई अवधेश कुमार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया । दिनेश कुमार की मां का पूर्व में निधन हो चुका पिता रणवीर सिंह यादव आर्मी से रिटायर हैं। इस मौके पर सदर एसडीएम तहसीलदार कायमगंज क्षेत्र अधिकारी सोहराम आलम मेरापुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह सांख्तिा चौकी प्रभारी अच्छेलाल पाल वह क्षेत्रीय लेखपाल कानून को आदि मौजूद रहे। वहीं सांसद मुकेश राजपूत ने पैतृक गांव पहुंचकर शहीद हुए दिनेश कुमार के परिजनों को सांतुना दी। वही जनपद से दूर दराज से बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

Post Comment