नवादा पहाड़पुर में बीएसपी की कैडर मीटिंग संपन्न हुई

अमृतपुर विधानसभा24webnews:- 193 अमृतपुर विधानसभा फर्रुखाबाद सेक्टर नवादा पहाड़पुर में आज बीएसपी की कैडर मीटिंग संपन्न हुई जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में बताया गया और बीएसपी की मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री बहन जी के निर्देशों को पालन करते हुए बीएसपी की रीत नीति के बारे में बताया गया बहन जी के कार्यकाल में जो कार हुए थे जैसे कि शहरी निवास योजना बैकलॉग भर्ती और लायन आर्डर के बारे में लोगों को जागरूक किया गया और मीटिंग में पधारे मुख्य अतिथि राम नरेश गौतम जी ने मीटिंग में लोगों को बहन जी व बीएसपी पार्टी की रीट नीति के बारे में विस्तार से बताया और वर्तमान में जो सरकार है उसकी नीतियों को भी उजागर किया। मीटिंग में उपस्थित मुख्य अतिथि राम नरेश गौतम जी विधानसभा अध्यक्ष आर डी बौद्ध अच्छेलाल पाल जी देवेंद्र कुमार और डॉक्टर अजय पाल केपी गौतम सेक्टर अध्यक्ष धनीराम गौतम आदि लोग मौजूद रहे।