नवाबगंज फर्रुखाबाद आगामी त्यौहार को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सभी धर्म गुरुओं की बुलाई संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक।

नवाबगंज फर्रुखाबाद 24webnews नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज स्थित थाने प्रांगण पर आज क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह गौर तथा थाना अध्यक्ष नवाबगंज सत्य प्रकाश सिंह ने हिंदू समुदाय व मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं को बुलाकर संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक ली बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी ने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसमें कहा गया की थाना क्षेत्र में कहीं भी चाहे मंदिर हो चाहे मस्जिद हो कोई भी लाउडस्पीकर नहीं ले जाएगा यह मत लेकर लाउडस्पीकर बजाया भी जाता है तो वह आवाज चारदीवारी के अंदर ही रहना चाहिए ऐसा ना हुआ तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी वहीं थाना पुलिस को निर्देशित करते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया की सभी प्वाइंटों पर मौजूद रहे कर किसी को कानून व्यवस्था में ढील ना देने का पूरा प्रयास किया जाए यदि किसी के क्षेत्र में कोई भी अशांति होती है तो खुद जिम्मेदार होंगे और उनके ही विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी वही जानवरों के बाड़े ईद वाले दिन थाना पुलिस को चिन्हित कर बंद कराने के भी निर्देश दिए इस मौके पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह गौर थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश दरोगा सरताज खान तथा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान भारतीय किसान यूनियन के नेता सत्यभान तथा सभी समुदाय के धर्मगुरु भी मौजूद रहे।