नवाबगंज फर्रुखाबाद थाना समाधान दिवस में जिले के डीएम व एसपी ने सुनी जनता की समस्याएं मौके पर कई समस्याओं के लिए निस्तारण।
Farrukhabad ,नवाबगंज थाना प्रांगण पर आज थाना समाधान दिवस में पहुंचे जिले के डीएम संजय कुमार तथा कप्तान विकास कुमार थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनी जिसमें अधिकतर समस्याएं जमीन विवाद से ही संबंधित पाई गई जिस पर कई समस्याओं का थाना पुलिस व राजस्व कर्मियों को बुलाकर मौके पर निस्तारण कराया तथा कई समस्याओं को मौके पर जाकर राजस्व कर्मियों को तथा पुलिसकर्मियों को निस्तारण करने की बात कही जिसमें थाने के सामने पड़ी विवादित जमीन में सत्यपाल तथा सुशील कौशल के बीच चला आ रहा विवाद काफी दिनों से नहीं समझ पा रहा है जिसकी शिकायत सुशील कौशल ने थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी से की जिसमें उच्चाधिकारियों ने मामला न्यायालय में होने के कारण कोई स्थाई हल नहीं निकाल पाया वही थानाध्यक्ष को तथा राजस्व कर्मियों को निर्देश दिए की वह स्थिति बनाए रखें और जैसे भी हो सके वैसे मामले को निपटा कर अवगत कराने की बात कही ऐसे कई मामले उच्चाधिकारियों ने निपटाए इस मौके पर डीएम संजय कुमार कप्तान विकास कुमार थाना अध्यक्ष जेपी शर्मा लेखपाल सचिन मिश्रा लालू यादव कानून गो सावरेन सिंह सावरेन सिंह सहित सभी राजस्व कर में तथा पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे फोटो साथ में जनता की समस्याएं सुनते जिले के नियम व कप्तान
Post Comment