नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 100वें जन्म दिवस पर जनपद में सड़क सुरक्षा माह के तहत 5 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई

फर्रुखाबाद24webnews:- फर्रुखाबाद में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 100वें जन्म दिवस पर जनपद में सड़क सुरक्षा माह के तहत 5 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।अधिकारी, शिक्षक, उच्च शिक्षा के छात्रों तथा आम जनमानस की अधिकाधिक संख्या में भागीदारी रही। इसमें हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी 2023 के अवसर पर मानव श्रृंखला का आयोजन प्रत्येक विकासखंड पर प्रातः 11:00 किया गया। सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला का निर्माण स्टेडियम से कलेक्ट्रेट , पीडी महिला डिग्री कॉलेज, जिला जेल चौराहा, कोतवाली फतेहगढ़, बड़ा चौराहा फतेहगढ़ होते हुए स्टेडियम तक किया गया इसकी अनुमान की लंबाई 5 किलोमीटर थी । सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत कार्यक्रम की जिसमें सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, एनजीओ, स्वयंसेवी स्थाओं, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के छात्रों तथा आम जनमानस की अधिकाधिक संख्या में भागीदारी रही। इसमें हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक विकासखंड के कार्यक्रम के पर्यवेक्षण हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी । बढ़पुर ब्लाक में योगेंद्र कुमार पाठक जिला विकास अधिकारी , कमालगंज में अनिल कुमार यादव उपनिदेशक कृषि, कायमगंज में बृजेश कुमार सिंह जिला कृषि अधिकारी , मोहमदाबाद में राजीव रंजन खान निरीक्षक, नवाबगंज में सुरेंद्र यादव जिला पूर्ति अधिकारी, राजेपुर में राम सिंह परियोजना निदेशक डीआरडीए तथा शमशाबाद विकासखंड में जोध कुमार अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को पर्यवेक्षण अधिकारी नामित किया गया था ।