बहन के घर गया युवक हुआ लापता
फर्रुखाबाद 24webnews:-गुरुवार को घर से बहन के घर के लिए निकला युवक लापता हो गया। अर्राहापहाड़पुर सब्जी मंडी के निकट बाइक शुक्रवार की सुबह पड़ी मिली इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंच जांच पड़ताल की। नया गनीपुर के मुन्ना खान ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसका पुत्र मोहसिन उर्फ भोला शाम घर से हाथीपुर बहन के घर के लिए निकला था।
सके बाद वह बाजार मिठाई लेने की कहकर बहन के घर से शहर बाइक से गया। पुत्र ने लगभग आठ बजे फोन किया बताया कि दो बाइक सवार पीछा कर रहे है इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। जब पुत्र हाथीपुर नही पहुंचा तो उसको खोजने के लिए निकले साढ़े दस बजे तक पुत्र का कोई पता नहीं चला सुबह उसकी बाइक मंडी के निकट बंद पड़े शीतगृह के सामने पड़ी मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मुन्ना ने बताया उनके पुत्र की शादी 29 अक्टूबर को है सभी परेशान है।