पालतू कुत्ते को मारने में 3 लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज
मेरापुर फर्रुखाबाद 24webnews:-थाना क्षेत्र के गांव नगला लाहौरी निवासी रामदेव ने गांव के ही भूपेंद्र व बबलू तथा जतन के विरुद्ध धारा 429 व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार रामदेव अपने गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर अपनी जगह में झोपड़ी रखे हैं इसी झोपड़ी में इनके जानवर बांधे जाते हैं। दिनांक 25 जुलाई 2022 की रात 12 बजे रखवाली हेतु रामदेव अपने दो कुत्तों के साथ झोपड़ी पर मौजूद थे। इसी समय उपरोक्त सभी आरोपित झोपड़ी पर किसी इरादे से पंहुचे और कुत्ते को लाठियों से मारने पीटने लगे चीख सुनकर रामदेव जागे और उन्होंने टार्च की रोशनी लगाई तभी उपरोक्त सभी आरोपित मौके से भाग गये। मारपीट किये जाने से एक कुत्ते के काफी गंभीर चोटें आ गईं।थाना पुलिस से घटना की शिकायत की गई परंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु दिनांक 28/07/2022 को रामदेव अपने घायल कुत्ते को फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के पास ले गया।वहां से घर वापस आते समय सातनपुर मंडी के पास कुत्ते ने दम तोड़ दिया।
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मेरापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।