पुत्र ने मां बहन भाई को पीटा
कंपिल फर्रुखाबाद 24webnews:- थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर खास निवासी हर्षवर्धन मिश्रा की पत्नी मांडवी ने पुलिस को तहरीर दी ।जिसमें बताया कि उनका देवर कल्लन उर्फ राजवर्धन गुंडा प्रवृत्ति का है ।पूर्व में वह हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है ।पीड़ित के अनुसार उसका जमीनी विवाद न्यायालय में चल रहा है ।इसी को लेकर आज भी उसने अपनी मां राजकुमारी, बहन पूनम ,भाभी मांडवी तथा भाई के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर दी ।और कहा कि हम तो एक बार जेल काट आए हैं, दोबारा भी काट आएंगे ।तुम लोगों को अब चैन से जीने नहीं देंगे ।पीड़ित इसके बाद किसी तरह थाने पहुंचा और उसने लिखित तहरीर पुलिस को दी ।जिसके बाद पुलिस ने सभी का चिकित्सीय परीक्षण कराया ।थानाध्यक्ष कंपिल दिग्विजय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं ।