पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
एक बदमाश बदमाश पर 25000 इनामी

फर्रुखाबाद 24webnews बीती रात मोहम्मदाबाद क्षेत्र के रठौरा जाने वाले मार्ग पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में पुलिस ने पांच शातिरों को गिरफ्तार कर लिया जिनमे दो शातिरों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए।घायल दोनों बदमाशों पर लगभग दो दर्जन मुकदमें दर्ज है।दरअसल पुलिस को मुखबिर मिली की कोतवाली मोहम्मदाबाद के पखना मार्ग से ग्राम रठौरा जानें वाले कच्चे मार्ग पर बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद दिलीप कुमार बिंद, एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने टीम के साथ बदमाशो की घेराबंदी कर ली।खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।जिसमे पुलिस ने मौके से पांच बदमाश जिनमें 25 हजार का इनामिया रामजीत बाथम पुत्र लज्जाराम निवासी बबुरारा नवाबगंज, महावीर राजपूत पुत्र मेवाराम निवासी रसूलपुर नवाबगंज, विकास उर्फ लालू राठौर पुत्र नन्हे निवासी बबुरारा नवाबगंज, बृजेश बाथम पुत्र मुन्ना लाल व संतोष बाथम पुत्र नन्हे लाल निवासी मोहल्ला सुदर्शनदास नवाबगंज को गिरफ्तार कर लिया। जिसमे मुठभेड़ के दौरान शातिर हिस्ट्रीशीटर रामजीत के दाहिने पैर में व हिस्ट्रीशीटर महावीर के बांये पैर में गोली लगने से घायल हो गए।पांचो बदमाशों के पास पुलिस नें 315 बोर के दो देशी तमंचा, 315 बोर के 4 खोखा, 315 बोर का एक जिन्दा कारतूस, 315 बोर का ही एक मिस कारतूस, दो लोहे की सरियां, एक लोहा काटने वाली आरी, एक 12 चाबियों का गुच्छा, एक एण्ड्राइड मोबाइल तथा 1020 रुपया नकद बरामद किया।