
मेरापुर फर्रुखाबाद24webnews:- मेरापुर थाना क्षेत्र में पुलिस के कृत्य ने खाकी को दागदार कर दिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने युवक को जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस गांव से दूर शव फेंककर चली गयी। यह आरोप मृतक के परिजनों का है।
जानकारी के अनुसार युवक गौतम उर्फ सेना को गिरफ्तार करने गई पुलिस ने पकड़ कर उसके साथ मारपीट कर दी जिससे उसकी मौत हो गई तो घर से 100 कदम की दूरी पर पुलिस शव को फेंक कर चली गई। यह आरोप मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस पर लगाया गया। घटना थाना मेरापुर के ग्राम बरहमपुर की है। मृतक की उम्र 35 वर्ष बतायी गयी है। मृतक खेती का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद क्षेत्राधिकारी कायमगंज भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गये। परिजनों ने शव उठाने का विरोध किया और मांग की जब तक जिला अधिकारी मौके पर नहीं आएंगे शव को उठने नहीं देंगे। मामला राजनीतिक तूल भी पकड़ सकता है। मौके पर भारी फोर्स तैनात है। पुलिस की ओर से अभी इस सम्बन्ध में कोई बयान जारी नहीं हुआ है।
Pankaj