smartslider3 slider="3"
Uncategorized

पुलिस मुठभेड़ में 25,000 इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार

मेरापुर फर्रुखाबाद:24webnews:- बीती रात एसओजी टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गयी।जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि सिपाही के हाथ में गोली लगी| दोनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना मेरापुर पुलिस और एसओजी के साथ पखना चौराह से ग्राम पखना मार्ग पर आम के बाग के पास खड़ी थी| उसी दौरान दो युवक बाइक से आते दिखाई दिये। जिन्हें पुलिस ने रोंकनें का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार रोंकने पर बाइक सबार बदमाश रुके नही और भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिससे गोली मेरापुर थानें के सिपाही मुनेश सिंह के सीधे हाथ में लगी| जिससे वह घायल हो गया| जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी| जिससे बदमाश भी घायल हो गया| घायल बदमाश 25 हजार का ईनामी अनुज उर्फ फक्कड़ी पुत्र शांति स्वरूप निवासी दिखमई थाना बेवर जनपद मैनपुरी है। उसका साथी 25 हजार का ईनामी दीपू उर्फ यशपाल पुत्र राजवीर सिंह निवासी गंगरवार थाना बेवर जनपद मैनपुरी भागने में सफल हुआ हो गया। मौके से एक मोटरसाइकिल 02 खोखा कारतूस 3 25000 का इनामी बदमाश मुठभेड़ में हुआ फरार 15 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक देशी तमंचा 315 बोर बरामद हुआ। थाना सौरिख जनपद कन्नौज से दोनों बदमाश वांछित है| जिस पर 25 हजार का इनाम हुआ था| इस पर कई अपराधिक मुकदमा पंजीकृत हैं। 6 मई को दोनों बदमाशों ने मेरापुर क्षेत्र में काली नदी पुल पर मोटरसाइकिल से जा रहे एक व्यक्ति को तमंचे दो फायर किए और उसकी पत्नी और बहन के जेवरात लूट लिए थे| घायल सिपाही और बदमाश को लोहिया अपस्ताल लाया गया।जिस पर एसपी अशोक कुमार मीणा, सीओ सिटी प्रदीप सिंहआदि लोहिया अस्पताल पंहुचे। एसपी ने बताया की बदमाशों से मुठभेड़ में एक बदमाश के गोली लगी| जबकि एक सिपाही भी गोली लगनें से घायल हुआ हुआ । फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button