पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने इशारों में किया समाजवादी पार्टी का समर्थन
Former Governor Aziz Qureshi supported Samajwadi Party in gestures

18 नवंबर 21
मुरादाबाद : पूर्व राज्यपाल माननीय अजीज कुरैशी ने आज महानगर की प्रसिद्ध निर्यात इकाई कोहिनूर क्राफ्ट्स स्थित सपा व्यापार सभा सचिव हाजी इफेत्खार अली के शिविर कार्यालय का भे्रमण किया। उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवी व गणमान्य लोगों से मुलाकात करके प्रदेश हित की राजनीति करने वालों को समर्थन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए अमन और भाईचारा बेहद जरूरी है।
खूब की अखिलेश यादव की तारीफ
इस मौके पर पूर्व राज्यपाल ने कहा कि कुछ लोग और दल अपने हित की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें देश और प्रदेश का हित सोचने वाले दलों और नेताओं का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने मुल्क, अपने शहर और क्षेत्र में आपसी भाईचारा बनाए रखें। शांति और अमन से देश उन्नति करेगा एवं प्रगति की राह पर चलेगा। समाज को बांटने वाले व देष फैलाने वालों से सावधान रहना होगा। उन्होंने लोगों से अमन व शांति बनाए रखने का आह्वान करते हुए सभी से एकजुट रहने पर जोर दिया।
निर्यातक ने किया जोरदार इस्तकबाल
शहर के मशहूर निर्यातक, सपा व्यापार सभा के प्रांतीय सचिव व समाजसेवी हाजी इफ्तेखार अली ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व मिजोरम के राज्यपाल रहे अजीज कुरैशी का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अजीज कुरैशी ने भी निर्यातक हाजी इफ्तेखार अली की प्रशंसा की और समाजसेवा के लिए मुबारकबाद भी दी। उन्होंने कहा कि बड़े कारोबारी होने के बावजूद समाजसेवा और समाजहित के लिए समय निकालते हैं। जनता को भी देशहित में जुड़ने वाले हाजी इफ्तेखार को खूब प्यार देना चााहिए। यूनुस अली, आसिफ अली, असलम पंचायती, मौलाना अशरफ, केसर अली कूद्दूसी, डॉ.अलाउद्दीन सैफी, मौलाना अरशद, वसीम कुरैशी, अरकान कुरैशी, कुंवर नौशाद खान, अहमद पार्षद, नसीम पाशा पार्षद, शाकिर पार्षद, सद्दाम हुसैना पार्षद, असद कमल, साजिद नबी, हाजी मतलूब अंसारी, अक्षय भटनागर, फिरासात हुसैन गामा, आजम अंसारी, डॉ. नासिर, डॉ. कुर्बान, सलीम बाबरी, मुस्तकीम, मौलाना राहत अली, जियाउल हसन, मौलाना साद उर रहमान, हम्माद, जावेद परवेज, सैयद वसीम मियाँ आदि शामिल रहे।