प्रदर्शनी कुस्ती दंगल मे पहलवानों मे खितावी भिड़ंत

*प्रदर्शनी कुस्ती दंगल मे पहलवानों मे खितावी भिड़ंत*
====================
====================
*केशव जिला किशोर व कुवेन्द्र को जिला केसरी का खिताब*
====================
एटा/ जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी मे आयोजित विशाल कुस्ती दंगल मे विभिन्न जिलों से आए पहलवानों ने अपने अपने दांव पेच आजमाए। दंगल मे 7100 प्रथम कुस्ती जे के कपाली को हराकर जेकेएलएफ अगसौली ने जीती वहीं 5100 रूपए की दूसरी कुस्ती पीयूष भुर्रका को हराकर अरविंद अगसौली ने अपने नाम की। 3100 की तीसरी कुस्ती चेतन अगसौली को हराकर रवी भांवरपुर ने जीती। 2100 रूपए की चौथी कुस्ती जावेद नदरई को हराकर मोनू फिरोजाबाद ने जीती। दंगल मे केशव करथुनी को जिला किशोर व कुवेन्द्र काजीपुर को जिला केसरी का खिताब
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह यादव के कर कमलों द्वारा दिया गया। दंगल के संयोजक प्रेमचंद पहलवान ने अतिथियों का शाॅल व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सपा जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह यादव पूर्व सपा जिलाध्यक्ष अशरफ हुसैन अमांपुर चेयरमैन कमाण्डो चांद अली जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव जिला पंचायत सदस्य विमलेश यादव बबलू जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार सागर रैफरी शिवनंदन पहलवान नरेंद्र सिंह कैप्टन साहब कृपाशंकर सविता पहलवान राजू यादव रामसेवक पहलवान फईमुद्दीन वारसी अक्षय यादव ( युवी ) डी के नगला खिल्ली प्रशांत यादव आदि मौजूद रहे।