smartslider3 slider="3"
फ़र्रूख़ाबादफ़िरोज़ाबादबदायूँबलरामपुरबलियाबस्तीबाग़पतबांदाबिजनौरबुलन्दशहरमथुरामहाराजगंजमिर्ज़ापुरमुज़फ़्फ़रनगररामपुरलखनऊलखीमपुर खेरीशाहजहाँपुर

प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सपा नेता के स्कूल को किया गया सील

स्कूल के कमरों में भारी मात्रा में बिजली का सामान मिला एक्स इन ने सपा नेता के खिलाफ दी तहरीर

नवाबगंज फर्रुखाबाद24webnews:- थाना क्षेत्र के गांव सिरौली के आगे मोहम्मदाबाद रोड पर बने शोभाराम जी पब्लिक स्कूल मैं आज दोपहर एसडीएम सदर तथा क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद भारी पुलिस बल व राजस्व विभाग की टीम को लेकर विद्यालय अचानक छापा मारा अचानक छापेमारी के दौरान विद्यालय प्रांगण में ना ही कोई चौकीदार तथा ना ही कोई प्रबंधक व उनका आदमी मौजूद मिल जिस पर पहुंचे अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ विद्यालय प्रांगण के मेन गेट के ताले पुलिस बल द्वारा करवाए गए राजस्व विभाग के कई क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर मौजूद रहे ताले टूटने पर अधिकारी एकदम से कालेज परिसर में प्रवेश कर गए और चारों तरफ से कालेज परिसर को घेराबंदी कर उसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी जिसमें भारी मात्रा में बिजली के उपकरण ट्रांसफार्मर के अवतार तथा अन्य कई उपकरण करोड़ों रुपए की लागत के अधिकारियों ने बताएं अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बीच विद्यालय प्रांगण में बने कमरों की तलाशी ली जिसमें भारी मात्रा में भरा सामान देख अधिकारी हतप्रभ रह गए तभी सूचना विद्युत विभाग के एक्सईएन को दी गई सूचना पर पहुंचे एक्शन में विद्यालय का निरीक्षण किया जिसमें लगी विद्युत विभाग बिजली सप्लाई का भी कोई भी प्रमाण नहीं दिखा सके जिससे उनका कनेक्शन फर्जी पाया गया जांच के बाद एक्शन सुरेंद्र कुमार अधिशासी अभियंता तथा दीपक कुमार अभियंता के साथ पहुंचकर गहनता से जानकारी की तथा जानकारी के बाद अधिशासी अभियंता सुरेंद्र कुमार ने थाना पुलिस को तहरीर देकर विद्यालय प्रबंधक के द्वारा कोई भी कागजात न दिखा पाने के कारण उनके चौकीदार सुधीर कुमार पुत्र सतराम निवासी नगला दुली से जानकारी कर थाना पुलिस को अभियोग पंजीकृत कराने के लिए थाने में तहरीर दी खबर लिखे जाने तक सभी अधिकारी थाने पर मौजूद थे लेकिन लिखा पढ़ी में अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया था थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया तहरीर मिली है मामले का मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा इस मौके पर एसडीएम सदर तथा क्षेत्र अधिकारी मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह गांव थाना अध्यक्ष नवाबगंज सत्य प्रकाश भारी मात्रा में पुलिस बल तथा राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रहे हैं

पंकज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button