प्रसव के दौरान महिला की हुई मौत
फर्रुखाबाद कायमगंज को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार जनपद एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र के मुहल्ला सुदर्शन दास निवासी निवासी २८ वर्षीय रिंकी पत्नी दीपू, पुत्री राधेश्याम जनपद शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर के ग्राम सिंगा मजारे को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने १९ अपै्रल की शाम को कायमगंज स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। महिला की प्रसव के दौरान हालत बिगड़ गई और बुधवार की शाम को उपचार के लिए मौत हो गई। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बमुश्किल शांत कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

