फ़र्रूख़ाबादफ़िरोज़ाबाद
फर्रुखाबाद – अफीम सहित तीन अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया

फर्रुखाबाद 24webnews:- शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला, एसओजी प्रभारी अशोक कुमार व सर्विलांस प्रभारी जगदीश भाटी की संयुक्त टीम नें पंजाब नेशनल बैंक ठंडी सड़क से आरोपी सद्दाम अंसारी पुत्र अब्बास अंसारी निवासी ग्राम तारवाड़ीह लातेहार झारखंड, मंशूर आलम पुत्र मेहंदी अंसारी मनफेरी लातेहार झारखंड व उदयवीर उर्फ बबलू पुत्र छविराम कुशवाह करदौली जलालाबाद शाहजहाँपुर को गिरफ्तार कर लिया|एसपी अशोक कुमार मीणा नें पुलिस लाइन में बताया कि आरोपियों के पास से 3 किलो नाजायज अफीम जिसकी कीमत लगभग 30 लाख, तीन मल्टीमीडिया मोबाइल, 3150 रूपये, एक बाइक बरामद किये है| सीओ सिटी प्रदीप कुमार भी रहे|