
फर्रुखाबाद कमालगंज 24webnews:-प्रेमी प्रेमिका को एक साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ लेने पर लड़की के घरवालों ने दोनों को गला रेंतकर मौत के घाट उतार दिया और दोनों के शवों को एक साथ नाले के निकट डाल दिया और घटना को अंजाम देने के बाद लड़की के भाई ने थाने पहुंचकर इसकी जानकारी पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी भी पहुंच गये। फोरेसिंक टीम ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव राजेपुर सरायमेदा निवासी 25 वर्षीय रामकरन पुत्र महावीर का गांव की ही शिवानी से प्रेमप्रसंग चल रहा था। शनिवार की रात्रि लड़की अचानक घर से गायब हो गई। जानकारी होने पर परिजन शिवानी को ढूंढने निकल पड़े। एक बाग में दोनों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया। इसी के चलते लड़की के परिजनों ने प्रेमी युगल की गला रेंतकर हत्या कर शवों को पुराने नाले के पास खंती में फेंक दिया। बताते है कि रात्रि में प्रेमी प्रेमिका को गांव के पास एक बाग में परिजनों ने काफी मारपीट की थी। जिसके बाद उनकी हत्या कर दी। मृतका के भाई नीतू ने रविवार प्रात: थाने पहुंचकर घटना के बारे में बताया तो पुलिस के होश उड़ गये और उसे लेकर घटना स्थल पर पहुंची और नीतू की निशानदेही पर पुलिस ने खंता नगला के पास से दोनों शव बरामद कर लिया और इसकी जानकारी आलाधिकारियों को दी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, क्षेत्राधिकारी ने भी पहुंचकर पूछताछ की। वहीं मृतक रामकरन के पिता महावीर ने पुलिस को दी गई तहरीर में दर्शाया कि गांव का रतन पुत्र भइया लाल उसके घर आया और पुत्र रामकरन को बुला ले गया। लगभग 20 मिनट बाद पुत्र की जानकारी करने रतन के घर गया। तब रतन व उसका भाई लालू, नितिन उर्फ टनिया, नीतू व कुलदीप ने कहा कि तुम्हारे पुत्र रामकरन व अपनी बहन शिवानी की प्रेम प्रसंग के कारण हम लोगों ने चाकू से गला रेंतकर हत्या कर दी है और दोनों की लाशों को खंता नगला गांव के पहले पुराने नाले के पास फेंक दिया है। जाकर देख लो। उसके बाद सभी ने गाली-गलौज किया और कहा कि तुम चले जाओ नहीं तो तुम्हे भी मार देंगे। तब वह और उसकी पत्नी जानकी देवी ढूंढने गये तो रामकरन व शिवानी का शव नाले के बायें खंते में पड़े मिले। जिनकी गला काटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रतन, लालू, नितिन उर्फ टनिया, नीतू, कुलदीप पुत्रगण भइया लाल के विरुद्ध हत्या सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किये। पुलिस ने नीतू को हिरासत में ले लिया और उसकी निशानदेही पर जिस चाकू से हत्या की है उसे भी बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मृतका शिवानी के भाई नीटू ने स्वयं थाने आकर प्रेमी युगल की हत्या किए जाने की बात कबूली है। एसपी ने बताया कि शनिवार दोपहर एक बाग में दोनों प्रेमी युगल पाये गये थे। किशोरी के परिजनों ने दोनों के साथ बुरी तरह से मारपीट की और नाले में डालकर दोनों की गला रेंतकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि युवक के पिता ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। नीटू पुलिस हिरासत में है।