फर्रुखाबाद – जनता की समस्याएं तहसीलदार ने चौपाल में सुनी जन समस्याएं

राजेपुर फर्रुखाबाद24webnews:- विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत गाजीपुर में एसडीएम पदम सिंह ने जन चौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्याएं तहसीलदार ने चौपाल में सुनी जन समस्याएं, विरासत दर्ज करने के दिए निर्देश और तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा ने ग्राम सवासी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओ को सुना l गांव मे 10 विरासतें दर्ज न होने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई जिस पर तहसीलदार ने लेखपाल को विरासत दर्ज करने के मौके पर ही निर्देश दिए ।
साथ ही सचिव को को निर्देशित किया कि किसी भी व्यक्ति को जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र मे किसी भी तरह की असुविधा नही होनी चाहिए l गांव मे साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर एसडीएम पदम सिंह ने ग्राम प्रधान को सफाई कर्मचारी को नियमित लगाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए l इस दौरान कानूनगो खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता एडीओ पंचायत अजीत पाठक वही गाजीपुर के मजरा खानपुर निवासी भूरेलाल ने प्रार्थना पत्र भूरेलाल ने प्रार्थना पत्र एसडीएम साहब को दिया कि हमारे गांव ग्राम समाज जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है जिस पर प्रार्थना पत्र दिया है जयवीर लेखपाल रामजी सर्वे लेखपाल श्याम बाबू पंचायत सचिव अजय सिंह ग्राम प्रधान राजू सिंह पंचायत सहायक नेहा गौतम आदि लोग मौजूद रहे।