फर्रुखाबाद – ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी की हुई मौत

फर्रुखाबाद24webnews:- दवाई लेनें गये दम्पति की ट्रेन की चपेट में आनें से मौत हो गयी। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस नें शव का पंचनामा भरा ।
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गुमटी नगला निवासी 45 वर्षीय जितेन्द्र जाटव काफी दिनों से बीमार चल रहा था ।
उसकी पत्नी 37 वर्षीय अनीता भी बीमारी की चपेट में चल रही थी। शुक्रवार को दोनों हथियापुर पैदल दवा लेनें जा रहे थे। उसी दौरान हथियापुर रेलवे क्रासिंग के निकट फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही माल गाड़ी की चपेट में आनें से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष आमोद कुमार आदि फोर्स के साथ मौके पर आ गये। उन्होंने मामले की पड़ताल की। मृतक के चार बेटियां व एक पुत्र है। हथियापुर चौकी इंचार्ज इंद्रजीत नें शव का पंचानामा भर कर विधिक कार्यवाही की। मृतक शराब पीने का आदी बताया जा रहा है ।