फ़र्रूख़ाबाद
फर्रुखाबाद: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

फर्रुखाबाद 24webnews:- रविवार को फतेहगढ़ कोतवाली के क्षेत्र महरुपुर सहजू के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसके पास मिले आइडी से परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महरुपुर सहजू मिले शव की शिनाख्त ३५ वर्षीय फैसल हुसैन पुत्र अफजल हुसैन निवासी इमामवाड़ा तलैया लेन फतेहगढ़ के रुप में परिजनों ने की। मृतक की निखत, भाई रब्बू, पत्नी हीरा आदि परिजन मौके पर पहुंच गये। जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने बताया शव टे्रन की चपेट में आने से क्षत-विक्षत था।