फर्रुखाबाद – देर रात ट्रैक्टर व कार की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत दो बारातियों की हुई मौत

नवाबगंज फर्रुखाबाद 24webnews:- देर रात ट्रैक्टर व कार की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत 2 बारातियों की हुई मौत। नवाबगंज थाना क्षेत्र में भावना भट्टा के सामने नवाबगंज फर्रुखाबाद रोड पर ट्रैक्टर व कार की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार दो बारातियों की मौत हो गई। तथा कई लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवाओं में दोबारा तीनों को किया मृत घोषित।
जानकारी के अनुसार जनपद कासगंज के स्वरों थाना क्षेत्र के गांव मानपुर नगरिया से राहुल की बारात आ रही थ। फर्रुखाबाद थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव बदलना भट्टा के पास ट्रैक्टर कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। कार में सामने की सीट पर बैठे दोनों व्यक्ति नहीं लगाए थे सीटबेल्ट इस कारण नहीं खुल सका एयर बैग जोरदार भिड़ंत में ट्रैक्टर का अगला हिस्सा दो भागों में बट गया। तथा कार के परखच्चे उड़ गये घायल पहुंचे जिला अस्पताल में पीएमओ डॉ अभिषेक चतुर्वेदी ने घायल बाराती इसरार अहमद पुत्र इस्माइल वाह विनीत सक्सेना पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम नगरिया थाना सोरों
जनपद कासगंज को मृत घोषित कर दिया घायल बाराती वीरेंद्र प्रताप सिंह व ट्रैक्टर पर सवार मजदूर कालीचरण का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार घटना के बारे में जांच-पड़ताल की।
पंकज कुमार