फर्रुखाबाद नवनिर्मित संकिसा नगर पंचायत के बर्डों क्या हुआ नामकरण

फर्रुखाबाद 24webnews:- माननीय मुख्यमंत्री द्वारा एवं क्षेत्रीय भाजपा नेता अतुल दीक्षित के प्रयासों से फर्रुखाबाद में नवसृजित नगर पंचायत संकिसा में वार्डों का गठन किया गया व उनका नामकरण भी किया जा चुका है जिलाधिकारी फर्रुखाबाद के निर्देशानुसार ये सब कार्य अपरजिला अधिकारी सदर की देखरेख में हुआ है नगर पंचायत के वार्डों का नामकरण इस तरह हुआ संकिसा आंशिक पंडित दीनदयाल नगर,छछौनापुर बौद्ध नगर,बसंतपुर विसारी देवी नगर, पमर खिरिया पूर्व सुभाष नगर, पमर खिरिया पश्चिम श्यामनगर, श्योगन पुर सर्वोदय नगर,नगला दुवे लक्ष्मीबाई नगर,अर्जुनपुर शास्त्री नगर,हमीरखेड़ा गांधी नगर, सिठौली महारानाप्रताप नगर,पुनपालपुर अवंतीबाई नगर ,मेरापुर पूर्व शहीदनगर,मेरापुर पश्चिम विष्णु नगर, उनरपुर का द्रोपदी नगर ,इमादपुर केसर का अंबेडकर नगर रखा गया रैपिड सर्वे के लिए जिलाधिकारी ने वीडियो व लेखपाल आदि कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है रैपिड सर्वे की अंतिम रिपोर्ट 20/10 2022 को सौंपनी है
नगर विकास अनुभाग ने इसकी अधिसूचना जारी होने की तिथि से 15 दिन के अंदर आपत्तियां मांगी है। आपत्तियां सूबे के प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन नगर विकास अनुभाग 1 बापूभवन लखनऊ को भेजी जानी है। प्रदेश सरकार ने 4 अगस्त 2022 को सूचना जारी की थी और यह आदेश के 15 दिन के अंदर ही आपत्तियां मांगी गई है 15 दिन के अंदर का पंक्तियां के बाद आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा नगर पंचायत संकिसा क्षेत्र में ग्राम इमादपुर केसर, मेरापुर, सिधौली, श्योगनपुर, अर्जुनपुर पखना हमीरपुर खेड़ा पुनपालपुर मानपुर केसर संकिसा बसंतपुर गांव के अनेकों भूमि के गाटा नंबरों को शामिल किया गया है। संकिसा नगर पंचायत क्षेत्र घोषित होने की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत में शामिल ग्राम प्रधानों में मायूसी छा गई है। प्रधान हजारों रुपए खर्च करके चुनाव जीते हैं जो लागत के अलावा काफी मुनाफा कमाई जाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। जबकि क्षेत्रीय ग्रामीणों में नगर पंचायत की सुविधाएं मिलने के कारण खुशी का माहौल है।