फर्रुखाबाद: पानी में डूबने से अबोधबालक की हुई मौत

मेरापुर फर्रुखाबाद24webnews:- सड़क के किनारे की खंदी में भरे पानी में डूबकर अबोध बालक की मौत हो गई। मृतक बिहार प्रांत के गांव खीरी मूर्थना थाना पीलीगंज जनपद पटना का रहने वाला था।
मृतक भोला बिंद पुत्र लल्लन बिंद का इकलौता पांच वर्षिय पुत्र था। थाना नवाबगंज के गांव फतनपुर से मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव रसीदपुर तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। उपरोक्त कार्य हेतु एक ठेकेदार द्वारा बिहार प्रांत के जनपद पटना से करीब दस लेबर लाए गए हैं। इन्हीं लेवरों में भोला बिंद भी शामिल हैं। भोला अपनी पत्नी सुनीता एवं पांच वर्षीय बेटे सूरज बिन्द के साथ मजदूरी करने आया था। उपरोक्त सभी लेवर गांव गिलौंदा के पंचायत घर में डेरा जमाए हैं। रविवार को भोला बिंद अपनी पत्नी सुनीता आदि लेवरों के साथ फतनपुर से रसीदपुर निर्माणाधीन मार्ग पर मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर के पास पत्थर डाले जाने का कार्य कर रहा था कि इसी समय भोला का बेटा सूरज पास में भरे खंदी के पानी में किसी तरह डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने बालक का तैरता हुआ शव देखा तो पास में निर्माणाधीन मार्ग पर काम कर रहे लेवरों ने मौके पर जाकर देखा और पानी में घुस कर बालक के शव को पानी से बाहर निकाला। सूरज का शव बाहर निकलते ही माता सुनीता, पिता भोला बिंद आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। भोला अपने बेटे सूरज का शव अपने पैतृक गांव लेकर चला गया।