फर्रुखाबाद: पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री

मेरापुर फर्रुखाबाद24webnews:- थाना क्षेत्र के अचरा चौराहा स्थिति एक मकान के कमरे में रखी अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की है।
आबादी क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री रखे होने से काफी बड़ा खतरा था कभी भी विस्फोट हो सकता था। इस जगह पर कई परिवार किराय पर रह कर गुजर बसर करते हैं। पुलिस ने अवैध विस्फोटक विक्रेता के घर पर भी छापा मारा लेकिन युवक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। रात्रि में ही पुलिस सारी अवैध विस्फोटक सामग्री ट्रैक्टर में लोड कर थाने ले गई। पुलिस ने इस दौरान विस्फोटक सामग्री रखे होने के शक में कई जगहों पर छापे मारी की।
सूत्रों के अनुसार बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सराय मार्ग अचरा चौराहा स्थिति एक किराये के कमरे से अवैध विस्फोटक सामग्री के करीब 15-16 कार्टून अपने कब्जे में ले लिए।विस्फोटक सामग्री ट्रैक्टर में लोड कर पुलिस मेरापुर थाने ले गई।
मेरापुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि 15-16 कार्टून विस्फोटक सामग्री पकड़ी गई है। पकड़ी गई विस्फोटक सामग्री मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव खलवारा निवासी विपिन कुमार गुप्ता की है। जांच की जा रही है।