फर्रुखाबाद- पेड़ की टहनी काटते समय युवक पेड़ से गिरा, युवक की हुई मौत

मेरापुर फर्रुखाबाद 24webnews:- थाना क्षेत्र के गांव नगला झोंत निवासी मुलायम सिंह 52 वर्षीय की पेड़ से गिरकर मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मुलायम सिंह आज सुबह करीब 11:00 बजे अपने घर से खेतों की ओर गये थे। खेत में खड़े गूलर के पेड़ पर चढ़कर मुलायम सिंह अपनी हसिया वाली लग्गी से बकरियों के चारे हेतु गूलर की टहनी काटने लगे। टहनी काटते वक्त मुलायम सिंह अचानक पेड़ से नीचे गिर गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर से गुजर रहे एक ग्रामीण ने उन्हें गूलर के पेड़ के नीचे मुलायम सिंह को मृत अवस्था में पड़ा देखा तो उसने मुलायम सिंह के परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए और करुण क्रंदन करने लगे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और शव को अपने कब्जे में ले लिया। उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह गहलोत ने मुलायम सिंह के शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचायत नामा भरवा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना के बाद से मृतक मुलायम सिंह की पत्नी सविता व 16 वर्षीय पुत्र प्रांशु,10 वर्षीय पुत्र दीपांशु तथा 8 वर्षीय पुत्री सलोनी एवं 6 वर्षीय पुत्री झलक का रो रो कर बुरा हाल हो गया।