फ़र्रूख़ाबादफ़िरोज़ाबादबदायूँबरेलीबलरामपुरबलियाबस्ती
फर्रुखाबाद:- बड़ा हादसा टला मालगाड़ी पटरी से उतरी

फर्रुखाबाद 24webnews:-हरसिंहपुर गोवा क्रासिंग के निकट फर्रुखाबाद की ओर आ रही मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गए। चालक की सूझबूझ से गाड़ी रोक दी और हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व मालगाड़ी गिट्टी लेकर हरसिंहपुर गोवा स्टेशन पर आयी थी। आज मंगलवार को दो से ढाई बजे के बीच यह मालगाड़ी फर्रुखाबाद की ओर रवाना हुई। बमुश्किल 100 मीटर चलने के बाद क्रासिंग के निकट मालगाड़ी के पहिये उतर गए। चालक ने गाड़ी रोक दी। घटना की सूचना रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी। कायमगंज-फर्रुखाबाद रेल यातायात हुआ ठप्प।
पंकज