फर्रुखाबाद – बस पलटने से दर्जनों लोग हुए घायल

फर्रुखाबाद24webnews:-जिले में अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव गुजरपुर पमारान के पास तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलट गई। जिसमे करीब 35 लोग घायल हो गए। घटना के वक्त बस में 65 यात्री सवार थे। बस में बैठे यात्री हरिद्वार से वापस लौट रहे थे। सभी यात्री कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र के रहने वाले हैं। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा गया है। एसडीएम अमृतपुर पदम सिंह ने मौके पर पहुंच कर स्थिति देखी। एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति ने सीएचसी राजेपुर पहुंच कर घायलों के उपचार की जानकारी ली। मुख्यालय पर भी सीएमओ ने पहुंच कर सभी को अलर्ट किया। घटना की सूचना पर एसडीएम, सीएमओ समेत डॉक्टरों की टीम के साथ प्रशासनिक अमला जिला अस्पताल लोहिया में पहुंचा गंभीर रूप से घायल 9 तीर्थ यात्रियों को जिला अस्पताल लोहिया में कराया गया भर्ती टूरिस्ट बस संख्या UP81/BT-4539 हरिद्वार से चलकर कन्नौज जा रही थी ।