फ़र्रूख़ाबाद
फर्रुखाबाद- बिजली का करंट लगने से युवक की हुई मौत

जहानगंज फर्रुखाबाद 24webnews:- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आये बैण्ड कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जहानगंज निवासी 26 वर्षीय सुधीर पुत्र होरीलाल जो कि काफी दिनों से बैंडबाजे का काम करता था। सुधीर बैंड को टाटा 407 से इंदरगढ़ में बारात कराने के लिए गया था। वहां पर सभी कारीगर उतर चुके थे, लेकिन बैंड गाड़ी में ही रह गया था। किसी प्रकार से बैंड ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन में टच हो गया। जिस कारण बैंड तथा टाटा 407 में करंट उतर आया। सुधीर की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। शव गांव पहुंचते ही पत्नी अंजली, पुत्र निखिल, सोहम आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।