फर्रुखाबाद – बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला से की लूटपाट

फतेहगढ फर्रुखाबाद जागरण24webnews:- कोतवाली से चंद कदमो दूर बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला से लूटपाट की। दो लुटेरे घर की बेल बजाकर गेट खोलने पर अंदर घुसे लुटेरों ने महिला से जबरदस्ती सोने के जेवरात लुटे लूटपाट कर लुटेरे मौके से हुए फरार हो गए। दोनों संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जाफरी मोहल्ला निवासी बबलू कनौजिया ने बताया कि सुबह वह अपनी डुयटी पर चले गए और बच्चे स्कूल तभी 7.58 समय उनके घर दो लोग आए। दोनों लोगो ने बबलू कनौजिया के बारे में पूछा इस पर महिला बबलू कनौजिया घर में न होने से मना कर दिया। दोनों युवको ने गिफ्ट देने के बहाने से गेट खुबा लिया। दोनों ने अपने आप को एक दुकान का कर्मचारी बताया। घर के अंदर घुसकर दोनों युवको ने महिला के साथ छीनाझपटी करने लगे। लुटेरों ने महिला से जबरदस्ती सोने के जेवरात लूट कर मौके से फरार हो गए। इस दौरान महिला ने शोर मचा कर लोगों को बुलाया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। भागते समय एक सीसीटीवी कैमरे में वह कैद हो गए हैं।