फर्रुखाबाद- रामनगरिया मैं कल्पवास कर रहे संत सुरेश मुनि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी

फर्रुखाबाद 24webnews:- मेला राम नगरिया में हर वर्ष की भांति कल्पवास कर रहे संत सुरेश मुनि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी । जिससे मेला क्षेत्र में हडकंप मच गया। यह खबर सुनकर अन्य साधु संतों में शोक की लहर दौड़ गयी । सूचना प्राप्त होते ही मेला सचिव नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव फ़ोर्स के साथ वहां पहुँच गयीं जहां उन्होंने संत सुरेश मुनि को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही अन्य संतों ने भी शोक संवेदनाएं प्रकट कीं ।
विवरण के अनुसार संत सुरेश मुनि जोकि हरदोई जिले के निवासी हैं और यहां कई वर्षों से मेला रामनगरिया में आ रहे हैं । जिनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। संत सुरेश मुनि की मौत की सूचना मिलते ही नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने मृत संत सुरेश मुनि को श्रद्धांजलि दी । इस दौरान भारी संख्या में संतो ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी । वही मृत संत के परिजनों को सूचना दे दी गई है उनके आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और उनको मृत संत का शव भी सौंप दिया जाएगा ।