फर्रुखाबाद: संदिग्ध अवस्था में अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला

नवाबगंज फर्रुखाबाद 24webnews:- संदिग्ध अवस्था में अधड़ का शव फांसी पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना अंतर्गत ग्राम बलीपुर निवासी मंगू लाल पुत्र नरोत्तम सिंह रोज की भांति बुधवार को अपने ट्यूबेल पर लेटा हुआ था। वह कई वर्षों से ट्यूबवेल पर ही रहता था। वहां पर उसने एक छोटी सी परचून की दुकान भी रखी थी। रात में उसका शव ट्यूबवेल के सामने स्थित एक नीम के पर लटका मिला। सुबह दूध की गाड़ी लेकर निकल रहे चालक ने जब शव फांसी पर लटका देखा, तो उसने गांव वालों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गये, तो देखा कि मंगूलाल का शव फांसी पर झूल रहा है। इसकी सूचना मृतक के छोटे भाई कृपाल सिंह ने थाना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह एवं फोरेंसिक टीम पहुंची तथा जांच पड़ताल की। इसके बाद पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक अविवाहित था एवं छोटा भाई रामपाल भी अविवाहित हैं। तीन भाइयों में एक की ही शादी हुई थी। घटनास्थल पिपराभौजी गांव के पास का है। मृतक का भतीजा दिव्यांशु पुत्र कृपाल सिंह शाम को खाना देकर आया था। थानाध्यक्ष ने पूछा तो उसने बताया मेरे ताऊ मंगू लाल ने कहा था यहां पर चार पांच लोग हैं। संभल के जाना पापा से कहना यहां पर ना आए। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे।