फर्रुखाबाद – सड़क हादसे में बाइक सवार की हुई मौत

शमसाबाद फर्रुखाबाद 24webnews:- सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दोस्त गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव अमिलैया आशानंद में फर्रुखाबाद की तरफ से सीमेंट लेकर जा रहे तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ट्राला ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर पीछे बैठा युवक उछलकर सड़क पर जा गिरा। सड़क पर गिरने के बाद तेज रफ़्तार ट्रैक्टर बाइक सवार शैलेंद्र के सर से निकल गया। जिसमें बाइक सवार शैलेंद्र पुत्र रघुनाथ उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी मोहल्ला सलावत खां फर्रुखाबाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा बाइक चालक निर्दोष पुत्र गंगाराम उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी मोहल्ला सलावत खां गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपने दोस्त निर्दोष के साथ परिवार में ही तिलक की दावत खाने रजलामई जा रहा था। वहीं गंभीर रूप से घायल चालक निर्दोष को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।